#BhartiSingh #HaarshLimbachiyaa #WeddingAnniversary
ऐसी कई जोडिया है जिन्होंने टेलीविज़न इंडस्ट्री में तो धमाल मचाया ही है लेकिन बॉलीवुड में भी दोनों कपल हमेशा छाए हुए रहते है और दोनों को स्क्रीन पर देखते ही जो नहीं हस्ता वो भी हस् देता है , क्यूंकि दोनों है ही ऐसे ,वो कपल कोई और नहीं बल्कि टेलीविज़न और बॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया हैं और आज इनकी बात हम इसलिए कर रहे है क्यूंकि आज इन दोनों की मैरिज एनिवर्सरी है ..